42 नेताओं की सुरक्षा में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की कटौती

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस एजेंसियों के आकलन होने के बाद 42 नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी है जिनमें से 15 कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय की ओर से कांग्रेस नेता अजय माकन, गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया, शशि थरूर और श्रीप्रकाश जायसवाल की सुरक्षा में कमी की गई है। इसके अलावा राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला की सुरक्षा श्रेणी भी अब वाई कर दी गई है। कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास, प्रिया रंजन दास मुंशी और आरपीएन सिंह समेत 8 लोगों का एक्स श्रेणी कवर वापिस ले लिया है।

14 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा
वीआईपी सुरक्षा के दायरे में वो नेता आते हैं जिनकी जान का खतरा हो। ये सुरक्षा मंत्रियों को मिलने वाली सुरक्षा से अलग होती है। संबंधित व्यक्ति इस बारे में सरकार से आवेदन करता है और सरकार खुफिया एजेंसियों के जरिए पता लगाती है कि खतरे की बात में कितनी सच्चाई हैं। गृह सचिव, महानिदेशक और मुख्य सचिव की समिति यह तय करती है कि संबंधित व्यक्ति को किस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पुलिस के साथ-साथ कई एजेंसियां हैं जो वीआईपी, वीवीआईपी को सुरक्षा कवर मुहैया कराती हैं। जैसे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ। मौजूदा वक्त में एनएसजी 14 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दे रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News