केन्द्र सरकार को कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की रोकथाम के लिए जारी करनी चाहिए एसओपी-गहलोत

Monday, Oct 25, 2021 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस एवाई (4) 2 की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी की जरुरत बताते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार को समय रहते हुए दूसरे देशों के अनुभव के आधार पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर जारी करनी चाहिए। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस एवाई (4) 2 के कई मामले भारत में भी आए हैं। यह डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में डेल्टा वैरिएंट के भी इक्का दुक्का मामले सामने आए थे लेकिन पूरे देश में इसके फैलने में समय नहीं लगा था। डेल्टा वैरिएंट जैसा अनुभव इस वैरिएंट का ना हो पाए इसके लिए पूरी तैयारी आवश्यक है और केन्द्र सरकार को समय रहते हुए दूसरे देशों के अनुभव के आधार पर इसकी रोकथाम के लिए एसओपी तैयार कर जारी करनी चाहिए।

 

Hitesh

Advertising