केंद्र सरकार का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Saturday, Apr 07, 2018 - 07:48 PM (IST)

चेन्नई : सीबीआई ने विस्फोटक , पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन के संयुक्त मुख्य नियंत्रक को एक कथित रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कहा कि विस्फोटक , पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन के संयुक्त मुख्य नियंत्रक ए के यादव ने विस्फोटक कानून के तहत लाइसेंस जारी करने के लिए डी सक्तिवेल नाम के एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की मांग की थी और यह रकम स्वीकार की थी।

सीबीआई की जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया , ‘ ए के यादव और डी सक्तिवेल दोनों को सीबीआई टीम ने रोका और गिरफ्तार कर लिया। ’ इसमें कहा गया है कि सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दोनों व्यक्तियों के अलावा बिचौलिये कुमारेसेन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। 

Punjab Kesari

Advertising