कश्मीरी प्रवासियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार :सोनोवाल

Saturday, Sep 18, 2021 - 12:44 AM (IST)

श्रीनगर : केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को बारामूला में कहा कि कश्मीरी प्रवासी कश्मीर की समग्र संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उत्तरी कश्मीर के इस जिले में ख्वाजाबाग में एक पारगमन शिविर का शिलान्यास करने के बाद यह बात कही।

 

सोनोवाल ने कहा, "प्रवासी कश्मीरियों के पुनर्वास के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं ताकि वे अपनी जन्मभूमि पर अमन-चैन के साथ रहें।" उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब विभिन्न धर्म और आस्थाओं के लोग शांति तथा समृद्धि के साथ रहें।

 

सोनोवाल कहा कि भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' में विविधता में एकता के सूत्रवाक्य को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार के विशेष संपर्क कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री ने शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बारामूला जिले का दो दिवसीय दौरा किया।
 

Monika Jamwal

Advertising