बिहार पर मोदी सरकार मेहरबान, जल्द जारी करेगी 1.25 लाख करोड़ का विशेष पैकेज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ नई सरकार बना ली है। नई सरकार आने के बाद बिहार की जनता को एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। सूचना के अनुसार केंद्र सरकार राज्य को 1.25 लाख करोड़ का विशेष पैकेज जारी करेगी। इस समय बिहार की जनता बाढ़ के कहर से गुजर रही है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और भारी मात्रा में फसलों का भी नुक्सान हुआ है। यह विशेष पैकेज इस मौके पर आम जनता के लिए वरदान साबित होगा। 

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगस्त के अंत में पीएम मोदी ने औपचारिक मुलाकात करेंगे। त्यागी ने कहा कि दोनों नेता इस मुद्दे पर बैठक करेंगे, फिर इसपर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ने चुनाव के दौरान बिहार की जनता से वादा किया था। पिछले हफ्ते ही राज्य के बाढ़ हालातों पर चर्चा करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसी मुलाकात के दौरान उन्होंने  मोदी को उनका वादा याद करवाया।  जब पीएम मोदी द्वारा यह घोषणा की गई तो नीतीश कुमार और उनके सहयोगी रह चुके राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला था। इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बना लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News