महाराष्ट्र को अक्टूबर से चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति नहीं करेगा केंद्र: अधिकारी

Sunday, Aug 30, 2020 - 12:23 AM (IST)

मुंबईः केंद्र ने बाजार में कोविड-19 जांच किट और मास्क सहित अधिकतर चिकित्सा उपकरणों के सस्ते दाम पर उपलब्ध होने के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को सूचित किया है कि वह अक्टूबर से इनकी आपूर्ति नहीं करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों के लिए जरूरी इन सामानों को पूर्ण रूप से राज्य खुद खरीदेगा। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया,‘ जब कोरोना वायरस की महामारी शुरू हुई थी तब देश में इन सामानों का उत्पादन नहीं होता था, लेकिन अब इनके कई आपूर्तिकर्ता हैं, जिससे कीमतें कम हो गई है और इसलिए हम स्वयं इन्हें खरीदेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र द्वारा आपूर्ति की जा रही आरटी-पीसीआर किट की कीमत 1800 रुपए पड़ रही है और इसलिए मरीजों को करीब 2,500 रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब यह किट 400 से 600 रुपए में उपलब्ध है और कीमतों में कमी का यह लाभ मरीजों को हस्तांतरित किया जाएगा।'' 

उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा जिन चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है उनमें व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट (पीपीई), आरटी-पीसीआर किट, वेंटिलेटर, एन-95 मास्क, हाइड्रोक्लोरोक्वीन एवं अन्य दवाएं और ऑक्सीजन मशीन शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर किट को छोड़कर महाराष्ट्र सरकार की 20 प्रतिशत जरूरतों को केंद्र पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जांच किट की शत प्रतिशत आपूर्ति केंद्र से हो रही है। अधिकारी ने सूचित किया, ‘‘महाराष्ट्र सरकार की 4500 वेंटिलेटर की जरूरतों के मुकाबले केंद्र से 3,000 वेंटिलेटर मिले हैं।'' 

Pardeep

Advertising