केंद्र पूर्ण आकलन के बाद केरल को और मदद करेगा: जेतली

Thursday, Sep 06, 2018 - 12:24 AM (IST)

तिरूवनंतपुरमः केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार केरल में बाढ़ से हुई क्षति के आकलन का काम पूरा होने के बाद लोगों के पुनर्वास में सहयोग करेगी। ‘इंडिया फॉर केरला’ सम्मेलन को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि केंद्र दो पहलुओं पर एकसाथ ध्यान दे रहा है। 

उन्होंने कहा,"राहत गतिविधियों को चलाने के साथ-साथ हम नए केरल के उछ्वव पर भी ध्यान दे रहे हैं।’’ अभी तात्कालिक मदद के तौर पर 600 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। जेतली ने कहा," क्षति के पूर्ण आकलन के बाद ही केंद्र सरकार की ओर से और राहत दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम केरलवासियों के जीवन को फिर से बेहतर बना पाएंगे।’’ केरल ने विशेष पैकेज की मांग करते हुए कहा है कि क्षति 2018-19 के लिए उसके योजना परिव्यय 37,272.90 करोड़ रुपए से भी अधिक हो सकता है।    

 

Pardeep

Advertising