केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं से गरीबों को होगा फायदा : फड़णवीस

Sunday, Dec 02, 2018 - 05:12 PM (IST)

नासिक (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को नासिक जिले में कहा कि सरकार ‘अटल आरोग्य’ शिविरों के माध्यम से राज्य के हर हिस्से में गरीबों और आदिवासियों को स्वास्थ्य लाभ देगी। फड़णवीस ने कहा कि इलाज का खर्च उठा पाने में अक्षम गरीब लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) और आयुष्मान भारत योजना से लाभ होगा। पीएमजेएवाई योजना का लक्ष्य अपने लाभार्थियों को नकद रहित इलाज मुहैया कराना है।

जिले के नंनदुरी में अटल आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने प्रमुख स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत की है जो 50 करोड़ लोगों को कवर करेगी।’ शिविर में 1700 डॉक्टरों की टीम अलग अलग 100 वार्डों में लोगों की जांच करेगी। ये वार्ड अटल आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में एक बड़े तंबू के अंदर बनाए गए हैं। 

shukdev

Advertising