केंद्र ने की विस्थापितों की राहत राशि में 30% की वृद्धि

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 11:03 AM (IST)

जम्मू/नई दिल्ली : भारत सरकार ने कश्मीरी एवं जम्मू के विस्थापितों को प्रतिमाह दी जाने वाली राहत राशि में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर इसे 1350 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया, जिसमें प्रति परिवार की अधिकतम सीमा 13 हजार रुपए प्रतिमाह होगी।

इससे पहले वर्ष 2015 से सरकार द्वारा विस्थापितों को 2500 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिमाह की दर से अधिकतम 10 हजार रुपए की सीमा तक यह राहत दी जाती थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार कार्यशीलता को बढ़ाने के लिए पात्र व्यक्ति के बैंक खाते में राशि को सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News