केंद्र ने केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी ''घर घर राशन योजना'' पर लगाई रोक

Saturday, Jun 05, 2021 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी 'घर-घर राशन योजना' पर रोक लगा दी है। यह योजना दिल्ली में राशन को हर घर तक पहुंचाने की थी। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 72 लाख लोगों को उनके घर पर राशन पहुंचाने के लिए योजना बनाई थी। एक हफ्ते बाद यह लागू होनी थी। 

दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार नेकहा है कि इय योजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं ली गई। इसलिए इसपर रोक लगाई गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा क्या
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली, यूपी में फंसे हुए प्रवासी कामगारों की पहचान करें और सड़क मार्ग से या केंद्र की मदद से ट्रेन द्वारा परिवहन प्रदान करें। इसके साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सामुदायिक रसोई के माध्यम से फंसे प्रवासियों को एक दिन में दो बार भोजन प्रदान करें।

Yaspal

Advertising