दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट में फटा मोबाइल, बड़ा हादसा टला

Sunday, Oct 22, 2017 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली से  इंदौर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट अचानक धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुन कर सभी यात्री सन्न रहे गए। दरअसल फ्लाइट में एक मुसाफिर के बैग में रखा मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस धमाके से बैग में आग लग गई और फ्लाइट में धुआं भर गया। क्रू मेंबर ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि विमान की लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर ही की गई।

भाईदूज के दिन दिल्ली से अपने परिवार के साथ पैसेंजर अतुल फ्लाइट नंबर 9w 0791 में दिल्ली एयरपोर्ट से इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी के बैग में रखे मोबाइल में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज से अन्य यात्री घबरा गए। आग लगने की वजह से पर्स में से धुआं उठने लगा जिसे फौरन बुझाया गया। जेट एयरवेज ने बयान जारी कर घटना की जानकारी दी। उनके अनुसार बैग से धुआं निकलता देख तुरंत जेट क्रू हरकत में आया और सावधानी बरतते हुए कार्रवाई की। जांच के‍ लिए यात्री का मोबाइल और अन्य सामान ले लिया गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

Advertising