assembly election 2023: 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार, आज शाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत होती दिख रही है।   शुरुआती रुझानों में इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

बता दें कि  राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी ने कांग्रेस को परस्त कर  रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है।

 वहीं तेलंगाना में भी पार्टी ने अच्छा मुकाबला किया। 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी, वहीं इस साल सुबह 10:00 तक के रुझानों के मुताबिक दो सीटों पर आगे चल रही है।

ऐसे में बीजेपी  जश्न की तैयारी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा  सूत्रों ने बताया है कि शाम 5 बजे से भाजपा मुख्यालय में जश्न होगा. पीएम नरेन्द्र मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News