केजरीवाल के घर की छत गिरी, बाल-बाल बचे दिल्ली CM

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 08:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। दरअसल सिविल लाइन्स में उनके घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश के चलते गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी। इस घटना के बाद अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग का रिव्यू शुरू हो गया है। एक सरकारी सूत्र के मुताबिक अब तक सीएम का चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर अहम बैठकें होती थीं। ये सौभाग्य की बात है कि घटना के दौरान चैंबर में कोई भी मौजूद नहीं था, जहां अक्सर कुछ न कुछ होता ही रहता है। जो छत गिरी है वह चैंबर केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था।

 

बताया जा रहा कि जिस घर में अभी मुख्यमंत्री रह रहे हैं, उसे 1942 मे बनवाया गया था और इस बिल्डिंग के किसी न किसी हिस्से में पूरे साल ही मरम्मत का काम चलता रहता है। पिछले तीन हफ्तों में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिल्डिंग का और भी हिस्सा प्रभावित हुआ होगा। यही वजह है कि अब पहले केजरीवाल के घर का PWD के अधिकारियों द्वारा रिव्यू हो रहा है। अधिकारियों की असेसमेंट रिपोर्ट के बाद ही आगे के बारे में विचार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News