CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स : छा गए शुबमन गिल, जीते 3 अवार्ड्स, जबरदस्त रहा 1 साल का प्रदर्शन

Monday, Aug 21, 2023 - 10:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत की अग्रणी टायर निर्माता कंपनी CEAT लिमिटेड ने सफलता और गौरव का जश्न मनाया। CEAT क्रिकेट रेटिंग के साथ, सभी प्रारूपों में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुंबई में सम्मानित हुए। साल जून 2022 - मई 2023 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर CEAT क्रिकेट रेटिंग द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन गए। इस दौरान अगर अवार्ड जीतने में सबसे ज्यादा तहलका मचाया तो वह युवा ओपनर शुबमन गिल रहे, जिन्होंने एक नहीं, बल्कि तीन अवार्ड आपने नाम किए। 

जीते 3 अवार्ड्स

CEAT क्रिकेट रेटिंग में गिल इस साल सबसे ज्यादा 3 अवार्ड्स जीतने में सफल रहे। सबसे पहले वह इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हुए। इसके अलावा उन्होंने वनडे बैट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड भी अपने नाम किया। वहीं मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट अवार्ड भी उनके नाम रहा। यानी कि साफ है कि पिछले एक साल में अगर क्रिकेट की दुनिया में किसी खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है तो वह शुबमन गिल ही हैं। 

ऐसा रहा वनडे में प्रदर्शन-

अगर शुबमन के पिछले एक साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अन्य बल्लेबाज उनके आगे फीके आते हैं। गिल अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में बतौर ओपनर पक्की जगह बना ली है। 

साल 2022 - 12 मैच- 638 रन, 102.57 स्ट्राइक रेट
130 सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 1 शतक, 4 अर्धशतक

साल 2023 - 12 मैच- 750 रन, 109.01 स्ट्राइक रेट
208 सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 3 शतक, 2 अर्धशतक

इसलिए मिला इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर अवार्ड

वहीं अगर बात करें इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर अवार्ड की तो शुबमन इसके लिए इसलिए सम्मानित हुए क्योंकि वह पिछले एक साल में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में धमाल मचाने में कामयाब हुए। बात टेस्ट की हो, वनडे की हो या फिर टी20आई की...गिल के बल्ले से सिर्फ रन उगले हैं। आइए जानें कैसा रहा उनका प्रदर्शन-

गिल ने पिछले एक साल में 8 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 408 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल रहे। वहीं वनडे में उन्होंने 24 मैचों में 1388 रन बनाए, जिसमें 4 शतक व 6 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं 11 टी20आई मैौच खेले, जिसमें 30.40 की एवरेज से 304 रन शामिल रहे। इसमें एक शतक भी शामिल है। कुल मिलाकर गिल ने एक साल में खेले 43 अंतरराष्ट्रीट मैचों में कुल 2100 रन बनाए। 

Rahul Singh

Advertising