सीसीटीवी कैमरों से रेलवे स्टेशनों पर रखेंगे नजर

Monday, Aug 05, 2019 - 04:41 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया। बड़े स्टेशनों पर पुराने को हटाकर नए लगाने के साथ ही नई जगहों पर भी ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पुराने कुल 136 सीसीटीवी कैमरे को हटाकर उच्च क्षमता और साफ वाले 144 लगाए गए है। इनमें 8 नए जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

स्टेशन निदेशक रामबीर ने बताया कि पहले चरण में ऐसे कैमरे लगाए गए है। बेहतर कैमरे लगने से स्टेशन प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफार्म, पार्सल, प्रतीक्षालय और परिसर के आस पास के एरिया की निगरानी और बेहतर तरीके से हो सकेगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में सभी जगहों की साफ तस्वीर मिलने से आरपीएफ कर्मियों को भी किसी भी मामले की छानबीन करने में आसानी होगी। इस स्टेशन पर प्रतिदिन करीब ढ़ाई लाख यात्री आते जाते है, जबकि 242 ट्रेनें परिचालित होती है। 

Pardeep

Advertising