स्टूडेंट्स ध्यान दें : जून में होगी CBSE की बोर्ड परीक्षा...खत्म होगा कंपार्टमेंट एग्जाम
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 09:00 AM (IST)
नई दिल्ली: CBSE छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। साल में होने वाले दो बार सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की परीक्षा को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। अब CBSE की बोर्ड की दूसरी परीक्षा जून में होगी। बता दें कि इस पर शिक्षा मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। नए नियम बनाए जा रहे हैं। पहले जहां फरवरी-मार्च में एक बार सीबीएसई परीक्षा होती थी, अब साल में दो बार परीक्षा होगी। दूसरी बोर्ड परीक्षा जून में होगी।
12वीं में किसी विषय में फेल होने पर जुलाई में सप्लीमेंट्री परीक्षा होती थी, वहीं जो बच्चे परीक्षा पास नहीं कर पाते थे या जिनका रिजल्ट कंपार्टमेंट आता था, वो भी सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते थे। लेकिन अब वह जून में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में वे पसंद के विषय या सभी विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकेंगे। यह योजना 2026 से लागू होगी। हालांकि सरकार ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि दो बार परीक्षा कैसे होगी।
एक महीने में परिणाम
सीबीएसई को दूसरी परीक्षा कराने के लिए 15 दिन व रिजल्ट घोषित करने में एक माह का समय लगेगा। जेईई मेन परीक्षा के तरह जिस परीक्षा में नंबर अच्छे आएंगे, उसी से फाइनल रिजल्ट बनेगा।
देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए पंजाब केसरी के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ें Click Here