CBSE ने महिलाओं का फिगर बताने वाले प्रकाशक पर कसा शिकंजा

Sunday, Apr 16, 2017 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई की टेक्स्ट बुक में महिलाओं की खूबसूरती को लेकर फिगर साइज की बात बताई गई है। किताब के इस चैप्टर के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आने के बाद इस पर खूब हंगामा हुआ। अब इस मामले में सीबीएसई ने प्रकाशक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। खूबसूरती की परिभाषा बताने वाला ये सबक सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन की किताब में है। इस चैप्टर में पुरुष और महिलाओं के शरीर में फर्क के बारे में बताया गया है। इसी में बताया गया कि किस शेप की महिलाएं सबसे खूबसूरत होती हैं? महिलाओं के फिगर का जिक्र करते हुए बताया गया कि जिनका फिगर 36-24-36 होता है वैसी महिलाएं सबसे ज्यादा खूबसूरत होती हैं।

सोशल मीडिया पर खूब मचा हंगामा 
इस चैप्टर में न सिर्फ एक खास फिगर वाली महिलाओं को बेहतर बताया गया बल्कि ऐसा फिगर वाली महिलाओं की इसके लिए मेहनत की तारीफ भी की गई है। इस मामले के सामने आने के बाद इस पर काफी हंगामा हुआ। आखिरकार सीबीएसई ने पूरे मामले पर प्रकाशक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हाल ही में सीबीएसई बोर्ड में बायोलॉजी के पेपर में सवाल किया गया था कि मुर्दे को जलाने और दफनाने में क्या ज्यादा बेहतर है? 12वीं के बायोलॉजी के पर्चे में आए इस सवाल ने छात्रों को तो परेशान किया ही, अभिभावक और दूसरे लोग भी इससे खफा दिखे। 

Advertising