CBSE JEE MAIN 2018 : ये है टॉप 10 रैंक होल्डर, जानिए कितना रहा  कट -ऑफ

Monday, Apr 30, 2018 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से जेईई मेन्स का  रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in  पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।गौरतलब है कि सीबीएसई ने केवल पेपर नंबर 1 का रिजल्ट जारी किया है। 11,35,084 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 2,31,024 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है।

मिलिए टॉप 10 रैंक होल्डर से

भोगी सूरज कृष्णा , आंध्र प्रदेश ( अॉल इंडिया रैंक 1) 
के.वी.आर हेमंत चोडीपीली, आंध्र प्रदेश ( अॉल इंडिया रैंक 2 ) 
पार्थ लतुरिया , राजस्थान ( अॉल इंडिया रैंक 3 )
प्रणव गोयल , हरियाण ( अॉल इंडिया रैंक 4 ) 
गट्टू मित्राया , तेलंगाना ( अॉल इंडिया रैंक 5 ) 
पवन गोयल , राजस्थान  ( अॉल इंडिया रैंक 6 ) 
भास्कर अरुण गुप्ता , राजस्थान  ( अॉल इंडिया रैंक 7 ) 
दाकारापु भारत, आंध्र प्रदेश ( अॉल इंडिया रैंक 8 ) 
सिमरप्रीत सिंह सलूजा, दिल्ली ( अॉल इंडिया रैंक 9 ) 
गोसूला विनायक श्रीवर्धन तेलंगाना ( अॉल इंडिया रैंक 10 )



जेईई मेन्स कट -ऑफ 2018 
जरनल कैटेगरी : 74
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी - एनसीएल): 45
अनुसूचित जाति (एससी): 2 9
अनुसूचित जनजाति (एसटी): 24
पीडब्ल्यूडी: -35
 

bharti

Advertising