स्टूडैंट्स का इंतजार खत्म, CBSE की 10वीं की परीक्षा में लड़कियाें ने मारी बाजी

Saturday, May 28, 2016 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्लीः सीबीएसई की ओर से दसवीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया है। 10वीं परीक्षा में भी इस बार लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षाएं 1 से 28 मार्च तक आयोजित हुई थीं। जिसमें 14,99,122 विद्यार्थियों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जो पिछले साल के मुकाबले 9.12 फीसदी अधिक है। इनमें दिल्ली के छात्रों की संख्या 2,91,371 है।

फिर लड़कियों ने मारी बाजी

इस बार की परीक्षा में कुल 96.21 फीसदी स्टूडैंट्स को सफलता मिली है, जबकि गत वर्ष 2015 में 97.32 स्टूडैंट्स ने परीक्षा पास की थी। यानिकी इस साल पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले कम रहा। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 96.36 है जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 96.11 रहा।

तिरूवनंतपुरम रहा सबसे अव्वल 
यही नहीं, 10वीं में क्षेत्रवार आधार पर तिरूवनंतपुरम क्षेत्र सबसे अव्वल रहा जिसके छात्रों का पास प्रतिशत 99.87 दर्ज किया गया। कुल 1,68,541 स्टूडैंट्स को 10.0 सीजीपीए मिला है। 3335 दिव्यांग स्टूडैंट्स ने इस परीक्षा में बाजी मारी है। इनके पास होने का कुल प्रतिशत 95.18 है। इसके बाद चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन रहा, इस क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 99.69 प्रतिशत दर्ज किया गया। 


ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
अाप इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
 

Advertising