CBSE Exam Rule: सप्लीमेंट्री खत्म, प्रैक्टिकल सिर्फ एक बार...CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 09:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव को मंजूरी दे दी है। नए नियम के तहत अब छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। हालांकि, प्रैक्टिकल परीक्षा की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी और यह साल में एक ही बार होगी। इस बदलाव से राज्य स्तर की बोर्ड परीक्षाओं में भी संशोधन की संभावना है, जिसके लिए सुझाव मांगे गए हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड में भी लागू हो सकता है नया नियम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा में हर साल 7 से 8 लाख छात्र शामिल होते हैं। सीबीएसई के बाद एमपी बोर्ड में भी इसी पैटर्न को लागू करने पर चर्चा हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई के आधार पर कुछ बिंदुओं को अपनाया जा सकता है, लेकिन इसे लागू करने के लिए संबंधित समितियों की मंजूरी जरूरी होगी।

एक्सपर्ट की राय

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि साल में दो बार परीक्षा होने से छात्रों पर परीक्षा का तनाव कम होगा और उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। करियर काउंसलर गौरव श्रीवास्तव के अनुसार, ‘‘अभी तक छात्रों को पास होने का सिर्फ एक मौका मिलता था, जिससे उन पर अतिरिक्त दबाव रहता था। लेकिन अब इस बदलाव से वे ज्यादा सहज होकर अपनी तैयारी कर सकेंगे।’’

राज्य ओपन बोर्ड पहले से अपना रहा यह मॉडल

मध्य प्रदेश में राज्य ओपन बोर्ड पहले से ही साल में दो बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। इन परीक्षाओं के बीच छह महीने का अंतर होता है, जिससे छात्र अपनी कमजोरियों को सुधारने के लिए अतिरिक्त समय पा सकते हैं। राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पी.आर. तिवारी ने कहा, ‘‘हम लंबे समय से परीक्षा के तनाव को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं और यह बदलाव उसी प्रयास का हिस्सा है।’’

नए पैटर्न को अंतिम मंजूरी का इंतजार

सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न में बदलाव एक नीतिगत निर्णय है, जिसे लागू करने से पहले अंतिम समीक्षा की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव डी. त्रिपाठी ने बताया कि सीबीएसई के नए पैटर्न की समीक्षा के बाद राज्य बोर्ड परीक्षाओं में भी जरूरी संशोधन किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News