पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की CBI जांच कराएगी नीतीश सरकार

Wednesday, Sep 14, 2016 - 06:34 PM (IST)

पटना: सीवान में हुए पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की नीतीश सरकार सीबीआई जांच कराएगी। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार के दौरान इसकी घोषणा की। सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी घोषणा शाम तक कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार का परिवार लगातार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है कि जांच सीबीआई को सौंप दी जाए, ताकि दोषियों का चेहरा जल्द सामने आ सके। इस बीच सीबीआई की टीम सीवान रवाना हो चुकी है। 
 
नीतीश ने कहा कि राजदेव और आदित्य की हत्या का मुझे भी उतना दुख है जितना की उनके परिजनों को है। उन्होने कहा कि पत्रकार के उपर हुआ हमला मेंरे उपर हुए हमले जैसा है।जनता दरबार के बाद जब पत्रकारों ने लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर सीएम से सवालों की झड़ी लगाई तो सीएम उखड़ बैठे। आमतौर पर शांत रह कर सवालों का जवाब देने वाले नीतीश ने पत्रकारों से क्राइम को ले कर डिबेट करने तक की बात कह डाली।
 
Advertising