CBI ने सृजन घोटाले पर हुई पहली कार्रवाई में लिया बड़ा फैसला

Saturday, Aug 26, 2017 - 01:11 PM (IST)

बिहारः राज्य का चर्चित सृजन घोटाला लगातार विस्तार रुप धारण करता जा रहा है। सीबीआई ने सृजन घोटाले को लेकर पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए सृजन महिला विकास समिति और सहरसा की बैंक ऑफ बड़ौदा के डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार सीबीआई जल्द ही कई अन्य बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी। इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व डायरेक्टर, पूर्व कैशियर और सहायक भूमि अधिग्रहण कार्यालय के प्रमुख सहित आठ लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज किया है। कई अज्ञात लोगों पर भी सीबीआई ने अपना शिकंजा कसा है।   
 

 

Advertising