सीबीआई ने संभाला आनंद पाल मुठभेड़ मामले का जिम्मा

Saturday, Jan 06, 2018 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज करके गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच का जिम्मा संभाला।  अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने केन्द्र के निर्देश पर तीन प्राथमिकी दर्ज कीं। केन्द्र ने ही एजेंसी को ये मामले भेजे हैं। तीन प्राथमिकी कथित फर्जी मुठभेड़, हिंसक प्रदर्शनों और पुलिस गोलीबारी में मुठभेड़ के गवाह माने जा रहे एक व्यक्ति की मौत के संबंध में हैं।

राजस्थान के कई समूहों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए दावा किया था कि यह सुनियोजित मुठभेड़ है। हत्याओं सहित कई मामलों में वांछित रहे सिंह की पिछले साल 24 जून को चुरू जिले के मलासार में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। उसकी हत्या के बाद राजपूत समुदाय ने प्रदर्शन किया था।  

Advertising