चिदंबरम पर मुकदमे के लिए सीबीआई ने केंद्र से मांगी मंजूरी

Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:48 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर मुकदमा चलाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी है। 

सीबीआई ने इस मामले में 15 मई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चिदंबरम 2007 में जब वित्त मंत्री थे, उस वक्त आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपए की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने में कथित अनियमितता बरती गई।

इस मामले में कथित रूप से 10 लाख रुपए हासिल करने के लिए चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था। आईएनएक्स मीडिया कंपनी के तत्कालीन निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं। 
    

Pardeep

Advertising