बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाली इस कंपनी पर सीबीआई में मामला दर्ज

Saturday, Sep 17, 2016 - 12:53 AM (IST)

नई दिल्ली: रिण सीमा का फायदा उठाने के लिए फर्जी और झूठे दस्तावेजों का सहारा लेकर इंडियन आेवरसीज बैंक को 41.30 करोड़ रुपए का कथित रूप से चूना लगाने के सिलसिले में सीबीआई ने एक टूर एंड टैवल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एयरवर्थ ट्रैवल्स एंड टूर प्राइवेट लिमिटेड के दोनों निदेशकों गौरव मेहरा और सोनिला मेहरा तथा बैंक के अज्ञात कर्मचारियोंं के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, कथित धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज किया गया है।
 
सूत्रों के अनुसार, आरोप है कि उन्होंने आपराधिक षड्यंत्र रचा और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से तमाम सुविधाओं का लाभ लिया।  उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने फर्जी लेखा पुस्तिका, डेबिट स्टेटमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेज सौंपे तथा 2009-2013 के बीच बैंक को 41.30 करोड़ रूपए का चूना लगाया।

Advertising