NDTV के मालिक प्रणय रॉय के घर CBI का छापा

Monday, Jun 05, 2017 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक निजी बैंक को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के मामले में एनडीटीवी के मालिक प्रणव राय, राधिका राय और एक अन्य कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिल्ली और देहरादून में 4 जगह छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्रणव, राधिका और निजी कंपनी पर आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपए का कथित नुकसान पहुंचाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि प्रणय रॉय के दिल्ली स्थित घर पर और देहरादून में छापा मारा है। देहरादून में प्रणव रॉय के घर की देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बताया, सीबीआई की टीम के करीब 6-7 लोग सुबह यहां आए और पूरे घर की तलाशी ली।
 

 


'कानून का डर हर किसी के अंदर होना चाहिए'
सीबीआई के छापे पर एनडीटीवी ने भी सफाई दी है। चैनल का कहना है कि प्रणव रॉय को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। एनडीटीवी और सहयोगी कंपनियों के खिलाफ पुराने गलत आरोपों पर जांच की जा रही है। एनडीटीवी इसके खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। हम इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। हम उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि हन देश के लिए लड़ते रहेंगे। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने कहा, आप जानते हैं कि क्या चल रहा है देश में। आप (मीडिया) ने निर्णय लेना है क्या करना है। जबकि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि कानून का डर हर किसी के अंदर होना चाहिए फिर वो चाहे कितनी बड़ी ही शख्सियत क्यों न हो। 
 


Advertising