पुणे में CBI ने बिल्डर अविनाश भोसले के घर मारा छापा, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर जब्त

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डीएचएफएल से संबंधित 34,615 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में पुणे में बिल्डर अविनाश भोसले के परिसर से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर जब्त किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई घोटाले के पैसे से अर्जित की गयी संपत्तियों का पता लगाने के लिए पिछले कुछ दिनों से विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने 34,615 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में 20 जून को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल), उसके पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान, निदेशक दीपक वाधवान एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News