भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के 10 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

Tuesday, Oct 10, 2017 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमा शुल्क अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राजस्व को चूना लगाने के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल और बिहार के 10 ठिकानों पर छापे मार रही है। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी कोलकाता के सात, उत्तर 24 परगना के एक और बिहार के दो ठिकानों पर छापे मार रही है। यह मामला सीमा शुल्क अधिकारियों की सांठगांठ से कम शुल्क या बगैर शुल्क लिये गैर-कानूनी वस्तुओं का आयात करके सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है। सीबीआई ने इस सिलसिले में उपायुक्त नवनीत कुमार, मूल्यांकक विक्की कुमार एवं एक निजी व्यक्ति मोहम्मद नसीरुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सीमा शुल्क विभाग ने आरोपी उपायुक्त नवनीत कुमार और मूल्यांकन विक्की को पहले ही निलंबित कर दिया है।

Advertising