पटनीटॉप में जमीन अतिक्रमण : सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में 11 स्थानों पर छापेमारी की

Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:47 PM (IST)

नयी दिल्ली : सीबीआई ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 11 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पटनीटॉप विकास प्राधिकरण के कुछ पूर्व सीईओ के आवासीय परिसर भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के पर्यटन केंद्र में कथित भूमि अतिक्रमण और अवैध निर्माण के सिलसिले में ये छापेमारी हुई है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के निर्देशों और इसके बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू की थी। 

 

उन्होंने कहा कि जम्मू, उधमपुर और कठुआ जिलों सहित ११ स्थानों पर नौकरशाहों के आधिकारिक एवं आवासीय परिसरों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि पटनीटॉप विकास प्राधिकरण के कुछ पूर्व सीईओ के परिसरों पर भी छापेमारी हुई है।
 

Monika Jamwal

Advertising