सृजन घोटाला: बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार से सीबीआई की पूछताछ

Saturday, Sep 09, 2017 - 04:56 PM (IST)

भागलपुर: बिहार में अरबों रुपए के चर्चित सृजन घोटाले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज इस मामले में बैंक प्रबंधक से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने भागलपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक मिथिलेश कुमार से कई घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान ब्यूरो की टीम ने सरकारी राशियों की अवैध निकासी के संबंध में जानकारी ली।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद बैंक प्रबंधक ने खाता खोलने, चेक जमा करने और समय-समय पर अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से संबंधित प्रतिवेदन सीबीआई को सौंपा। इसके अलावा जिला परिषद के खातों से हुई अवैध निकासी के मामले में प्रभारी उप विकास आयुक्त ने आज बैंक खातों से संबंधित कागजातों के साथ-साथ पूर्व के कई उप विकास आयुक्तों और कर्मचारियों की सूची भी सीबीआई को सौंप दिया। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने वर्ष 2009-2010 के बीच भागलपुर में पदस्थापित जिलाधिकारियों के मोबाइल कॉल्स की पूरी जानकारी यहां के जिलाधिकारी से मांगी है। साथ ही अन्य अधिकारियों का भी ब्यौरा मांगा गया है। 

Advertising