आईएमए घोटाला में सीबीआई ने आईएएस अधिकारी खत्री से की पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 09:56 PM (IST)

नई दिल्लीः सीबीआई ने आई- मॉनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी राजकुमार खत्री से पूछताछ की है जिसमें कंपनी ने करीब एक लाख निवेशकों से निवेश के ‘‘इस्लामी तरीके'' के इस्तेमाल से आकर्षक रिटर्न का वादा कर ठगी की थी।
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री जमीर अहमद खान से घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की थी। सीबीआई मामले को अपने हाथ में लेने के आठ दिनों के अंदर ही कथित सरगना मंसूर खान और अन्य के खिलाफ सात सितम्बर को पहला आरोपपत्र दायर कर चुकी है।

आईएमए और इसकी सहायक कंपनियों ने करीब एक लाख निवेशकों से ‘‘निवेश के इस्लामी तरीके'' से उच्च रिटर्न का वादा कर ठगी की थी। इनमें अधिकतर निवेशक मुस्लिम थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News