आपसी तालमेल और सकारात्मकता बढ़ाने के लिए श्री श्री की क्लास में पहुंचे CBI अधिकारी

Saturday, Nov 10, 2018 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने आला अधिकारियों के अभूतपूर्व टकराव के बाद विवाद में घिरी देश की प्रमुख जांच एजेंसी सी.बी.आई. ने अपने कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा एजेंसी में सकारात्मकता लाने के लिए श्री श्री रविशंकर की मदद ली है। सीबीआई के अधिकारी एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्याल में श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग सिनर्जी वर्कशॉप में शामिल हुए। वर्कशॉप में सीबीआई अधिकारियों को स्वस्थ माहौल और आपस में तालमेल बनाकर काम करने के लिए प्रेरित किया गया।

अधिकारियों में सकारात्मक ऊर्जा के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप में निरीक्षक से लेकर निदेशक (प्रभारी) स्तर तक के 150 से अधिक अधिकारी एजेंसी में स्वस्थ माहौल बनाने और सकारात्मकता लाने के लिए 3 दिवसीय योग-ध्यान शिविर में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भ्रष्टाचार जैसे आरोपों से जूझ रही देश की बड़ी जांच एजेंसी के निर्देशक आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना की लड़ाई खुलकर सामने आ गई थी। सरकार ने दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है।

Seema Sharma

Advertising