पशु तस्करी घोटाला : तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की बेटी से पूछताछ कर सकती है CBI

Wednesday, Aug 17, 2022 - 12:38 AM (IST)

कोलकाताः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल की बेटी से बुधवार को पूछताछ कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

सीबीआई के अधिकारी राज्य के बीरभूम जिले के बोलपुर में मंडल के आवास पर उनकी बेटी से पूछताछ करने पूछ सकते हैं। सीबीआई अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वे करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच के तहत टीएमसी के जिलाध्यक्ष के लेखाकार से भी पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया, ''हमारे अधिकारी मंडल की बेटी से पूछताछ करने के लिए बुधवार को उनके बोलपुर स्थित आवास पर जाएंगे। इसके अलावा हम उनके लेखाकार से भी पूछताछ कर सकते हैं।'' 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि इस घोटाले में वित्तीय लेनदेन के लिए मंडल की बेटी के अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारी ने कहा, ''हमें मंडल और उनकी बेटी के कईं संयुक्त बैंक खाते मिले हैं। दोनों कई अन्य संपत्तियों के संयुक्त मालिक भी हैं। उनकी बेटी के कई खातों का इस्तेमाल पशु तस्करी घोटाले में लेनदेन के लिए किया गया होगा।'' 

अधिकारी ने बताया, ''शहर के बाहरी इलाके चिनार पार्क इलाके में एक फ्लैट उनकी बेटी के नाम पर पंजीकृत था। इसके अलावा हमें उसके नाम पर दो और फ्लैट मिले हैं। साथ ही, कई चावल की मिल भी उनकी बेटी के नाम पर हैं।'' 

Pardeep

Advertising