जम्मू कश्मीर क्रिकेट घोटाला: सीबीआई ने फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ  दायर की चार्जशीट

Monday, Jul 16, 2018 - 05:59 PM (IST)

श्रीनगर : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) ने सोमवार को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जे.के.सी.ए.) में करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में श्रीनगर में एक चार्जशीट दायर की है। सी.बी.आई. द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने के बाद, कुछ आरोपी कोर्ट में मौजूद थे, लेकिन जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला उपस्थित नहीं हुए। बता दें कि जिस वक्त घोटाला हुआ, उस वक्त फारूख अब्दुल्ला जेकेसीए के चैयरमेन थे। 


सूत्रों के मुताबिक फारूख अब्दुल्ला देश से बाहर हैं, इसलिए कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। जे.के.सी.ए. में चार्जशीट दायर करने से पहले सी.बी.आई. ने सभी आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन भी भेजा था। यह मामला 2012 में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 113 करोड़ रुपए के गबन से जुड़ा है।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) ने अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान जेकेसीए को यह रकम ट्रांसफर की थी, लेकिन फंड का कथित तौर पर गबन कर लिया गया। हाईकोर्ट ने पिछले साल 9 मार्च को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए कहा कि पुलिस की जांच में तेजी और विश्वसनीयता का अभाव है।
 

Monika Jamwal

Advertising