कठुआ कांड : CBI जांच की मांग को लेकर सडक़ों पर उतरे लोग, किया कैंडल मार्च

Thursday, Apr 26, 2018 - 03:20 PM (IST)

साम्बा : कठुआ जिला के रसाना हत्याकांड में सी.बी.आई. जांच की मांग को देर शाम साम्बा-मानसर मार्ग पर नड ब्लॉक में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग उठाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के इलावा बच्चे व विभिन्न गांवों के लोग शामिल हुए। समाज सेवक लबलू सम्बयाल, मोहिन्द्र मनकोटिया, साहिल  गुप्ता और नीरज डोगरा सोनू की अगुवाई में यह कैंडल मार्च सदयाली से शुरू हुआ और नड में आकर खत्म हुआ।


हाथों में बच्ची के सही कातिलों को सजा देने व सी.बी.आई. जांच के बैनर लेकर चल रहे छोटे बच्चो ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांग उठाई। इस मौके पर बोलते हुए समाज सेवक लबलू सम्बयाल और मोहिंद्र मनकोटिया ने कहा कि सरकार एक वर्ग को प्रताडि़त करके अपना तानाशाह शासन चला रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बच्चा-बच्चा यही मांग कर रहा है कि रसाना केस में सी.बी.आई. जांच करवाई जाए ,लेकिन इस सरकार ने डर की वजह
से यह कार्रवाई नहीं की। 


लबलू सम्बयाल ने कहा कि महबूबा सरकार ने सच्च को छिपाने का काम किया है, जिसके चलते भाजपा कोटे के 2 मंत्रियों को इस्तीफे देने के लिए मजबूर किया था, जबकि उनका कसूर सिर्फ यह था कि उन्होंने सच्च का साथ देने के लिए सी.बी.आई. जांच की मांग को उठाया था। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब गांव-गांव तक पहुंच गया और जब तक क्राइम बांच की प्रताडि़त लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक कोई भी चुप्प नहीं बैठेगा। लबलू सम्बयाल ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने सिर्फ एक मनगढ़त कहानी बनाकर हिंदुओं को बदनाम करने का प्रयास किया है, लेकिन अगर सी.बी.आई. जांच हो गई तो यह सब लोग ही इसमे पूरी तरह से फंस जाएंगे।
 

Punjab Kesari

Advertising