CBI अपने विशेष निदेशक से जल्द कर सकती है पूछताछ

Wednesday, Oct 24, 2018 - 12:18 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े एक मामले में एक अन्य कारोबारी को राहत देने के लिए कथित तौर पर उससे रिश्वत लेने के आरोपों में अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से शीघ्र पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अस्थाना की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश एजेंसी को आरोपी से पूछताछ करने और उसके खिलाफ जांच करने पर रोक नहीं लगाती। उन्होंने कहा कि अस्थाना ने प्रतिरोधी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है और आरोपी से पूछताछ करना इसमें नहीं आता।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई को निर्देश दिया कि वह विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ शुरू की गई आपराधिक कार्यवाही पर यथास्थिति बरकरार रखे। अस्थाना ने घूस के आरोप में अपने खिलाफ दायर एफआईआर को चुनौती दी थी। सूत्र ने अदालत के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि प्रतिरोधी कार्रवाई का आशय गिरफ्तारी और तलाशी से है जो एजेंसी अदालत के अगले आदेश तक नहीं करेगी। 

shukdev

Advertising