रेलवे टेंडर घोटाला: CBI द्वारा मिल सकता है लालू परिवार को बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 01:13 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई बहुत जल्द लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। 

जानकारी के अनुसार, रेलवे टेंडर घोटाले को लेकर ईडी और आयकर विभाग द्वारा जांच पूरी कर ली गई है। यह दोनों जांच एजेंसियां बहुत जल्द इसकी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप देगी और उसके बाद सीबीआई द्वारा लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी।

गौरतलब हो कि 2006 में रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रांची और पुरी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में तीन एकड़ की महंगी जमीन अपने नाम करवा ली थी। सुजाता होटल के मालिक विनय और विजय कोचर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News