INX मीडिया मामला: CBI का पी चिदंबरम को 6 जून को हाजिर होने का समन

Friday, Jun 01, 2018 - 09:45 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश की मंजूरी में कथित अनियमितता के सिलसिले में पूछताछ के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को छह जून को पेश होने के लिए कहा है। आईएनएक्स मीडिया की शुरुआत पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी ने की थी।

सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम को गुरुवार को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नोटिस के अनुपालन के लिए कोई दूसरी तारीख मांगी थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को चिदंबरम को मामले में तीन जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपए के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी के सिलसिले में चिदंबरम की कथित भूमिका जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में आई है। 

Punjab Kesari

Advertising