CBI और IT ने कसा लालू परिवार पर शिकंजा

Monday, Aug 21, 2017 - 12:29 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सीबीआई और आयकर विभाग ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा हुआ है। एक तरफ सीबीआई लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से रेल होटल घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, दामाद शैलेष यादव से बेनामी संपत्ति को लेकर पूछताछ करेगी।

बता दें कि 2006 में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। इसी दौरान रांची और पुरी के दो होटलों की देखभाल और मुरम्मत के लिए निकाले गए टेंडर में गड़बड़ियां पाई गई थी। एजेंसी द्वारा जांच पर पाया गया कि इन सब में तेजस्वी यादव तथा कई अधिकारी भी शामिल हैं। इसके चलते ही सीबीआई द्वारा तेजस्वी से लगातार पूछताछ की जा रहीं है। इसके साथ ही आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर लालू की बेटी मीसा और उनके पति शैलेष कुमार के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। विभाग द्वारा उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

Advertising