लैंड फॉर जॉब स्कैम पर CBI का एक्शन, राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए पटना स्थित उनके आवास पहुंची टीम
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जमीन घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची। सीबीआई राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी IRCTC घोटाला यानि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ कर रही है।
राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी आवास पर मौजूद हैं। सीबीआई ने राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पूछताछ पहले सीबीआई दफ्तर में होनी थी लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए सीबीआई ने आवास पर ही पूछताछ करने का फैसला किया।
अधिकारियों ने बताया कि आवास पर कोई तलाशी नहीं हुई या कोई छापा नहीं मारा जा रहा। यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिए जाने से संबंधित है। यह मामला तब का है जब प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जिनपिंग का सेना को आदेश- चीन की रक्षा के लिए सीमाओं पर बन जाएं ‘फौलादी ताकत''

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

NCP में बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष

जीवन में तरक्की पाना चाहते है तो रविवार को करें ये काम, सूर्य देव की बरसेगी अपार कृपा