कावेरी मुद्दाः संसद परिसर में प्रदर्शन करेंगे कर्नाटक के सांसद

Thursday, Dec 20, 2018 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु की दो प्रमुख पार्टियों अन्नाद्रमुक एवं द्रमुक के रुख के विरोध में 27 दिसंबर को कर्नाटक से संबंधित सभी दलों की पार्टियों के सांसद संसद भवन परिसर में प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा की अध्यक्षता में हुई कर्नाटक के सांसदों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इसमें यह भी फैसला किया गया कि कर्नाटक के सांसद इस मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।  बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कौशल विकास राज्य मंत्री अनंत हेगड़े, पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रमेश जिगजिनागी मौजूद थे। पूर्व प्रधानममंत्री एवं जद (एस) नेता एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार भी इसमें शामिल हुए।

इससे पहले, अन्नाद्रमुक सदस्यों ने कावेरी पर बांध के विरोध में गांधी प्रतिमा के समक्ष तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पार्टी के दोनों सदनों के सदस्य शामिल थे।  तमिलनाडु की पार्टियां कावेरी नदी पर बांध के निर्माण का विरोध कर रही हैं।

Yaspal

Advertising