सउदी में फंसे भारतीय पर सुषमा की नजर, दूतावास को कहा सूचित कराते रहें

Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:42 AM (IST)

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रियाद स्थित भारतीय दूतावास से कहा कि वह उन्हें हैदराबाद निवासी उस 32 वर्षीय व्यक्ति के बारे में सूचित कराता रहे जिसे लूटापाट के मामले में सउदी अरब की एक अदालत ने एक साल की कैद तथा 300 कोड़े मारने की सजा सुनाई है।

सुषमा ने दूतावास को यह निर्देश तब दिया जब मोहम्मद मंसूर हुसैन के परिवार ने ट्विटर पर विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाई और उन्हें बताया कि वे बहुत गरीब हैं तथा वकील का खर्च वहन नहीं कर सकते। विदेश मंत्री ने ट्वीट में जवाब दिया, ‘‘कृपया चिंता नहीं करें। हमारा दूतावास हर चीज कर रहा है।’’ उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास से कहा, ‘‘कृपया मुझे इस मामले के बारे में सूचित कराते रहें।’’ 

Advertising