जाति प्रमाण पत्र मामला : मुंबई पुलिस ने समीर वानखेडे़ का बयान दर्ज किया

Thursday, Nov 11, 2021 - 11:30 PM (IST)

मुंबईः मुंबई पुलिस ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लगे आरोपों के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया है। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ने हाल में वानखेड़े का बयान दर्ज किया था और वह आगे की जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि वानखेड़े ने सहायक पुलिस आयुक्त के समक्ष संबंधित दस्तावेज जमा किए और अपना विस्तृत बयान दर्ज कराया। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि वानखेड़े के पिता ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है। लेकिन वानखेड़े को अनुसूचित जाति के कोटे से सरकारी नौकरी मिली, जो मुस्लिम व्यक्ति को नहीं मिली सकती है। वानखेड़े और उनके पिता दन्यादेव वानखेड़े ने इन आरोपों का खंडन किया है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। 

Pardeep

Advertising