बांदीपोरा में सेना ने चलाया ‘कासो’

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 04:34 PM (IST)

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के जवानों का गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके सेना को आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इस सूचना के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्सए जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्र्रुप और सी.आर.पी.एफ . के जवानों ने संयुक्त रुप से इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) शुरु किया। इस कार्रवाई के दौरान हाजिन इलाके में मौजूद कई घरों और संदिग्ध माने जा रहे ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। वहीं सेना के जवान इस कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।


 सेना के इस सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके में हिंसा भडक़ने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि बुधवार को हो रही इस कार्रवाई के पूर्व मंगलवार को श्रीनगर में जैश के आतंकियों ने बी.एस.एफ  के एक कैंप को निशाना बनाया था। आतंकियों के इस हमले के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमले के बाद सेना ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी विमानों के संचालन और यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News