कैशलैस चंडीगढ़ : कारोबारियों को बैंक से मिलेगा यू.पी.आई. कोड

Friday, Dec 09, 2016 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): नोटबंदी के बाद कैशलैस इकोनॉमी पर जोर दिया जा रहा है। बैंक कारोबारियों व ग्राहकों के लिए पेमैंट का नया नया सिस्टम तैयार किया है जिसके जरिए हर कोई रोजाना की जरूरतमंद चीजों को ऑनलाइन खरीद  सकेगा। सैक्टर-26 के एन.आई.टी.टी.टी.आर. मे आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की तरफ से छोटे दुकानदारों के लिए सैमीनार लगाया गया। इस दौरान बैंक के अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि कारोबारियों को बैंक से यू.पी.आई कोड मिलेगा। दुकानदार व व्यापारी को यह कोड अपनी दुकान पर चिपकाना होगा। यह सिस्टम खासकर उन कारोबारियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिनके पास स्वाइप मशीन नहीं है। अब वो बिना किसी स्वाइप डिवाइस के ऑनलाइन पैसा ले सकेंगे। इसके अलावा बडे कारोबारी भी इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ ट्रेडर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिह पंछी को भी सम्मानित किया गया। बैंक अधिकारी पंकज रेखरी ने फास्ट टैग के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान सी.ए. चेतन ने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के बारे मे भी जानकारी दी।

Advertising