नाबालिग को नौकरी पर रखना पड़ा भारी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Monday, Dec 05, 2016 - 06:36 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): बाल मजदूरी की समस्या से आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे। कोई भी ऐसा बच्चा जिसकी उम्र 14 वर्ष से कम हो और वह जीविका के लिए काम करे बाल मजदूर कहलाता है। सैक्टर-47 में मोमोज की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति पर नाबालिग बच्चे को नौकरी पर रखना भारी पड़ गया और शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-31 थाना पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया।

सैक्टर-31 थाना पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान सैक्टर-46 सी निवासी हरजीत सिंह के रूप में हुई है।

वह पिछले काफी समय से सैक्टर-47 में मोमोज की रेहड़ी लगाता है और उसने कुछ ही समय पर हैल्पर के तौर पर एक 12 वर्षीय बच्चे को रख लिया। वह अपने परिवार के साथ रामदरबार में रहता है। शिकायत पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी हरजीत के खिलाफ केस दर्ज करके बच्चे को स्नेहालय में भेज दिया।

Advertising