महाराष्ट्रः मुंबईवासियों ने उड़ाई लॉकडाउन का धज्जियां, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Sunday, Jun 07, 2020 - 05:28 PM (IST)

मुंबईः देश में कोरोना वायरस महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई 45,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सरकार लोगों से बार-बार सावधानी बरतने की अपील कर रही है। लेकिन लोगों को न तो कोरोना वायरस का खौफ है और न ही सरकार की अपील का असर। मुंबई में कोरोना के मामले मिस्त्र और बेल्जियम के बराबर हैं। लेकिन लोग इससे बेपरवाह हैं और लापरवाह भी। महाराष्ट्र में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद हजारों लोग सुबह-सुबह सैर-सपाटे के लिए निकल पड़े। मुंबई के मरीन ड्राइव पर हजारों की संख्या में लोग को सुबह की सैर करते देखा जा सकता है। इन लोगों को न तो कोरोना वायरस का खौफ है और न ही सरकार के निर्देशों का ये पालन कर रहे। मरीन ड्राइव पर सुबह की सैर करते समय इन लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ को देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यूजर्स ने इनकी क्लास लगा दी।  

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 83 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,000 के करीब पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब तक 37,390 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, संक्रमित मामलों की संख्या 42,609 हैं।

Yaspal

Advertising