देश में नहीं थम रही कोरोना की लहर, एक बार फिर से 16 हज़ार के पार आए नए मामले

Friday, Aug 12, 2022 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमितों के 16,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 18,053 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और 1,23,535 एक्टिव केसेज दर्ज किए गए हैं. 

वहीं कल के मुकाबले आज पॉजिटिव आए लोगों की संख्या में लगभग 200 मरीजों की बढ़त हुई है. रिपोर्ट के अनुसार कल (11 अगस्त) को देश में 16,299 नए मामले दर्ज किए गए. उससे पहले  9 अगस्त को देश में संक्रमितों के 12,751 मामले आए थे. आठ अगस्त को 16167 , सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और  3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Anu Malhotra

Advertising