रिश्वत के आरोप में केस दर्ज
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 05:48 PM (IST)
चंडीगढ़, 2 अगस्त:(अर्चना सेठी) पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरुद्ध चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना बोहा, ज़िला मानसा में तैनात पुलिस सब- इंस्पैक्टर (एस. आई.) गुरतेज सिंह को रिश्वत माँगने और 5000 रुपए रिश्वत लेने पर मुकदमा दर्ज किया है।राज्य विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी विरुद्ध, मानसा ज़िले के गाँव शेरखां वाला के निवासी परविन्दर सिंह ने मुख्य मंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
वक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदारों ख़िलाफ़ थाना बोहा में मुकदमा दर्ज है और उक्त सब इंस्पेक्टर ने दोषी का पुलिस रिमांड न लेने के बदले 40,000 रुपए नाजायज रिश्वत की माँग की। वक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता के बार- बार कहने पर पुलिस कर्मचारी 20,000 रुपए रिश्वत लेने के लिए राज़ी हो गया और उक्त पुलिस कर्मी ने 5,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर प्राप्त किए। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की माँग करने और लेने संबंधी पुलिस कर्मी के साथ हुई सारी बातचीत रिकार्ड कर ली थी।
वक्ता ने आगे बताया कि पड़ताल दौरान उक्त शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए है क्योंकि जुबानी सबूतों के साथ-साथ घटना की वीडियो रिकार्डिंग और 20, 000 रुपए की माँग करने और 5000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप भी साबित हुए है। वक्ता ने बताया कि इस जाँच के आधार पर उक्त सब- इंस्पेक्टर ख़िलाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।