कुलगाम सिविल हत्याओं की घटना को लेकर मामला दर्ज

Monday, Oct 22, 2018 - 02:42 PM (IST)

 श्रीनगर: कुलगाम में सिविल हत्याओं को लेकर पूरे कश्मीर में जहां आज बंद रखा गया है वहीं पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से यह बात मानी गई है कि इलाके की सही तरह से सफाई नहीं की गई थी और न ही उन शेल्स को डिफ्यूज किया जिनमें ब्लास्ट नहीं हुआ था। अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की ओर से लोगों को घर की तरफ  न जाने को कहा गया था लेकिन उन्होनें एक नहीं सुनी और जिस समय विस्फोट हुआ वे सभी लोग वहीं पर मौजूद थे। 

अधिकारी ने कहा कि यह सेना और सुरक्षाबलों की जिम्मेदारी है कि इलाके की सफाई ठीक तरह से की जाए और सुरक्षाबलों के जाने के बाद मुठभेड़ वाली जगह को सुरक्षित बनाया जाए। फिलहाल सभी पक्षों को ध्यान में रखकर इसकी जांच की जा रही है। सात लोगों की मौत के बाद इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं एनकाउंटर के दौरान जरूरत से ज्यादा गोलीबारी तो नहीं की गई थी। एनकाउंटर के समय सुरक्षाबल मोर्टार शेल्स रॉकेट और इस तरह के कई ऐसे तत्वों का प्रयोग करते हैं जिनकी मदद से आतंकी जिस घर में छिपे हैं, उसे नष्ट किया जा सके।
 

Monika Jamwal

Advertising